Rekha khichi

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -06-Sep-2023

विषय _ गोकुल का कान्हा


गोकुल का कान्हा मीठी बांसुरी बजाता है
माखन मिश्री खाकर फिर खाली मटकी सजाता है

अपनी मैया के हाथ का माखन कान्हा को बहुत भाता है
जब तक दिखे नहीं माखन हर तरफ़ नजर घुमाता है

नटखट, नादानियां, बचपन की मस्ती है,
कान्हा की इन अटखलियों में तो जान सबकी बसती है

हर कोई जानता है कान्हा की मस्तियों को
इसलिए सजाकर रखते हैं माखन की मटकी से अपनी बस्तियों को

बनकर सबका लाडला ख़ूब माखन खाता है
और देख अपने कान्हा को सबका 
मन हर्षाता है।

रेखा खिंची✍️✍️
#प्रतियोगिता

   8
3 Comments

Reena yadav

06-Sep-2023 11:06 PM

👍👍

Reply

Gunjan Kamal

06-Sep-2023 10:26 PM

बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति 👌🙏🏻

Reply